अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बिहार के वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक एवं समाजिक परिस्थिति पर हुई विशेष चर्चा
पटना। बिहार के वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक एवं समाजिक परिस्थिति पर विशेष चर्चा के लिये काउंसलेट जेनरल आफ द यूनाइटेड स्टेटस आफ अमेरिका, कोलकाता के आमंत्रण पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने स्थानीय मौर्य होटल में मुलाकात की। अमेरिकन एम्बेसी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में कोंसल जेनेरल, सुश्री पट्टी हॉफमैंन मिनिस्टर काउंसलर फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स, एम्बेसी आफ द यूनाइटेड स्टेटस आफ अमेरिका, लेस विगुएरोइ, पॉलिटिकल एकोनोमिक आफिसर, सुश्री सोनिया लौल एवं राजनीतिक विश्लेषक सुश्री टिंकू राय थे। मुलाकात के दौरान बिहार एवं देश में वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस के दोनों नेताओं से अमेरिकन प्रतिनिधिमंडल से एक लंबी बातचीत की। बातचीत का मुख्य केंद्र 15 वर्षों का नीतीश शासन काल, 2014, 2015 एवं 2019 चुनाव एवं 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा का चुनाव रहा। साथ ही बिहार के कृषि, शिक्षा, स्वास्थ, कुपोषण, महिला विकास, रोजगार एवं उद्योग के पर भी चर्चा हुई। कोंसल जेनेरल, पट्टी हॉफमैंन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बातचीत से हमलोगों को बिहार को विस्तार से समझने का मौका मिला और इससे बिहार में हमारे काम को सहयोग मिलेगा। वहीं आनंद माधव एवं राजेश राठौर ने कहा कि अमेरिकन प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करने से चीजों को एक नये दृष्टिकोण से समझने का मौका मिला।


