November 21, 2025

अस्पताल उपाधीक्षक से दुर्व्यवहार के मामले ने पकड़ा तूल: चिकित्सकों व कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

मसौढी। पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को बीते सोमवार को कालिख पोतने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला मंगलवार को तूल पकड़ लिया। इस घटना के खिलाफ व आरोपितों की गिरफ्तारी और चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल समेत मसौढ़ी और धनरूआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों और कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। इस कारण आज ओपीडी सेवा ठप रही। गौरतलब है कि बीते सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि के मुंह पर स्थानीय नारी जनशक्ति संघ के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त कालिख पोत दी थी जब वे स्थानीय सतीस्थान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बैठे थे। आरोप यह भी है कि आरोपितों ने इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था। इधर अनुमंडीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रजनीश, डॉ. शब्बीर अहमद, डॉ. नलिनी सिन्हा समेत अन्य चिकित्सकों ने बताया कि जब तक इस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उन्हें समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती है तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण आज अनुमंडलीय अस्पताल समेत मसौढी व धनरूआ पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप रहने से मरीजों का उपचार नहीं हो सका और वे बैरंग लौट गए। हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल व मसौढ़ी पीएचसी में आपात सेवा बमुश्किल जारी रही।
अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी, मसौढी में रोज आते हैं 4-5 सौ मरीज
मसौढी अनुमंडलीय अस्पताल व मसौढ़ी पीएचसी में रोज चार सौ से पांच सौ मरीज अपना उपचार कराने आते हैं। मंगलवार को मरीज आएं तो जरूर, लेकिन हड़ताल के कारण अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला जड़ा था और उन्हें बैरंग लौट जाना पड़ा। इस कारण आज अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा।
उपचार के अभाव में आधे घंटे तक तड़पता रहा घायल
मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल थाना के महाराजचक ग्रामवासी अशोक कुमार उपचार के अभाव में करीब आधे घंटे तक दर्द से कराहता रहा। बाद में अस्पताल के एक चिकित्सक की पहल पर उसे अस्पताल के अंदर लाया गया और उपचार किया गया। बताया जाता है कि नदौल बाजार में एक ट्रक का एक चक्का उसकी जांच पर चढ गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
निजी नर्सिंग होम भी रहें बंद
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बीते सोमवार को घटी घटना के विरोध में मसौढी के करीब दो दर्जन निजी नर्सिंग होम भी मंगलवार को बंद रहें।
कल प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ निकालेगा विरोध मार्च
बीते सोमवार को घटी घटना को लेकर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को संघ की एक बैठक हुई। इस मौके पर संघ के सदस्यों ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ घटी घटना की तीव्र निंदा की और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इस घटना के खिलाफ बुधवार को कर्पूरी चौक से अनुमंडल चौराहा तक विरोध मार्च निकालने का फैसला किया। मौके पर संघ के महेश पंडित, छोटे प्रसाद, डॉ. रामजयपाल, दिलीप कुमार, सूर्यदेव पंडित, अशोक कुमार समेत अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।
एसडीओ बोले, आरोपितों के खिलाफ शीघ्र होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ घटी घटना को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को अस्पताल के उपाधीक्षक से किसी तरह की शिकायत थी तो उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध अथवा विभाग से शिकायत की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल आरोपितों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। थाना पुलिस को भी ऐसा आदेश दिया जा चुका है। इधर एसडीओ के आदेश पर बीडीओ पंकज कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि से मिल घटना की पूरी जानकार ली व आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

You may have missed