सभी विश्वविद्यालय में शिक्षकों के पैर पर अबीर देकर होली मनाएगी छात्र जदयू

पटना। छात्र जदयू के पदाधिकारियों की बैठक विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन के आवास पर सोमवार को हुयी। बैठक में छात्र जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी जिलों से पधारे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर छात्र जदयू के प्रभारी व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन व छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा कि आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे संगठन के सभी 52 संगठन जिले, सभी विवि के अंतर्गत सभी कॉलेजों के बूथ स्तरीय छात्र कार्यकर्ता आए थे। उन्होंने कहा कि छात्र जदयू आगामी चार, पांच एवं 6 मार्च को सभी जिलों में स्थित कॉलेजों में जाकर विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में जाकर होली उत्सव के अंतरगत शिक्षकों के पैर पर अबीर देकर उनसे आशीर्वाद लेंगे।
बैठक में होली उत्सव के सफलता के लिए छात्र नेताओं को जिलों का प्रभार दिया है। इनमें रवि प्रकाश ज्योति को जहानाबाद, अरवल व गया, शादाव आलम को सहरसा, सुपौल व मधेपुरा, कुमार सत्यम को मुंगेर, जमुई व लखीसराय, राहुल झा को दरभंगा, मधुबनी व झंझारपुर, अनंत कुमार को औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, आरा व बक्सर, चंदन कुमार चंचल को वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर, अजीत दुबे को पटना महानगर, पटना ग्रामीण व बाढ़, धनंजय कुमार को नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ व शेखपुरा, अमित कुमार को समस्तीपुर, बेगूसराय व खगड़िया, अशोक पटेल को मोतिहारी, बेतिया व ब्रहा, सुधांशु कुमार को छपरा, सीवान व गोपालगंज, अंकित तिवारी को भागलपुर, बांका व नवगछिया तथा संजीव कुमार को पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज व अररिया का प्रभारी बनाया गया है।
