January 31, 2026

बेटियों की सुरक्षा एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता: प्रभाकर मिश्र

  • नीट अभ्यर्थी छात्रा की हत्या मामले को सीबीआई जांच की सिफारिश कर राज्य सरकार ने की बड़ी पहल
  • कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर भंग करने की कोशिश कर रहे प्रदेश की राजनीतिक मर्यादा

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राजधानी पटना में नीट अभ्यर्थी छात्रा की हत्या मामले को लेकर सरकार गंभीर है। मामले की निष्पक्ष जांच हो और कोई दोषी बच नहीं पाये, इसलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से यह साफ हो गया है कि बेटियों की सुरक्षा एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है। न्याय और कानून व्यवस्था पर किसी तरह का समझौता सरकार को स्वीकार्य नहीं है। नीट अभ्यर्थी छात्रा की हत्या मामले को सीबीआई जांच की अनुशंसा एनडीए सरकार की मंशा को स्पष्ट कर देती है। मामले की तह तक जाकर दोषियों को पकड़ना और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सरकार का लक्ष्य है। सुशासन के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। दोषी चाहे कोई हो, कितना भी रसूख वाला क्यों न हो, वह सख्त सजा का भागीदार होगा।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कानून का राज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। राजद शासनकाल के बाद एनडीए सरकार ने प्रदेश में अमन-चैन के साथ सुशासन की स्थापना की। अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा और सुशासन के आड़े आयेगा, तो वह हर हाल में जेल की सलाखों के भीतर होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस संवेदनशील मामले पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का घृणित कार्य कर रहे हैं, अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों से गुजारिश है कि वे प्रदेश की राजनीतिक मर्यादा का ख्याल रखें। इतना नीचे नहीं, गिर जाएं कि फिर उठ भी नहीं सकें। मुख्यमंत्री नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था कभी बिगड़ने नहीं देगी। माननीय मुख्यमंत्री जी का चेहरा और एनडीए की सरकार पर प्रदेश के लोगों को पूरा भरोसा है। पूरा भरोसा है कि नीट अभ्यर्थी छात्रा की हत्या के गुनाहगारों को सरकार उसकी मांद से खींचकर बाहर निकालेगी। एनडीए सरकार जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देगी।

You may have missed