पटना में रिटायर्ड ब्रिटिश नागरिक की मौत, 18 को होटल में आए थे, कर्मियों से पूछताछ जारी
पटना। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ग्रैंड शिला में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां ठहरे एक रिटायर्ड ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो इंग्लैंड में बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी बताए जा रहे हैं। अजय कुमार मूल रूप से नालंदा जिले के रहने वाले थे, लेकिन वर्षों पहले भारत की नागरिकता छोड़कर ब्रिटिश नागरिकता ग्रहण कर ली थी और वहीं नौकरी करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से होटल परिसर और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। होटल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय कुमार 18 जनवरी की रात करीब 10 बजे होटल ग्रैंड शिला पहुंचे थे और कमरा नंबर 103 में ठहरे हुए थे। उनका कमरा 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बुक किया गया था। होटल स्टाफ अमित कुमार ने बताया कि अजय कुमार होटल आने के बाद से वहीं रह रहे थे। रविवार को वे होटल से बाहर गए थे और शाम करीब 4 बजकर 28 मिनट पर वापस लौटे। कमरे में जाने के कुछ देर बाद उन्होंने होटल रिसेप्शन पर फोन कर कहा कि उनका खाने का मन नहीं है और उन्हें कुछ फल भिजवा दिए जाएं। इसके बाद होटल कर्मियों द्वारा केला और संतरा उनके कमरे में पहुंचाया गया। अमित कुमार के अनुसार, इसके बाद उनकी ड्यूटी समाप्त हो गई और वह घर चले गए। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच अजय कुमार ने एक बार फिर फोन कर पूछा था कि होटल का वाई-फाई काम कर रहा है या नहीं। उस समय नेटवर्क में कुछ समस्या होने की बात उन्हें बताई गई। इसके बाद अजय कुमार की ओर से कोई कॉल नहीं आया। देर रात जब काफी समय तक उनकी कोई गतिविधि नजर नहीं आई, तो होटल कर्मियों को शक हुआ। इसी दौरान उन्हें लेने आने वाले ड्राइवर ने भी होटल में फोन कर बताया कि अजय कुमार उनका कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे के बाहर जाकर कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। स्थिति संदिग्ध लगने पर तुरंत जक्कनपुर थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया गया, जहां अजय कुमार मृत अवस्था में पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सदर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव ने होटल पहुंचकर पूरे मामले की समीक्षा की और होटल कर्मियों तथा मालिक से पूछताछ की। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और रिसेप्शन पर मौजूद आगमन-प्रस्थान रजिस्टर की भी जांच की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक से मिलने कोई आया था या उनकी गतिविधियां कैसी थीं। कमरे की तलाशी के दौरान मृतक के पास से एक सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़ी जानकारी मिली। इसी आधार पर पटना पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से कुछ जरूरी दस्तावेज, भारतीय मुद्रा और ब्रिटिश पाउंड भी बरामद किए गए हैं। इन सभी सामानों की जब्ती सूची तैयार की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया कमरे में किसी तरह की जबरदस्ती या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिजन भारत नहीं पहुंच पाए थे। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके। वहीं होटल प्रबंधन का कहना है कि वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर होटल सुरक्षा और विदेशी नागरिकों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल जक्कनपुर थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अजय कुमार की मौत किन कारणों से हुई।


