जरूरी खबर: होली में बिहार आने के लिए नहीं उठानी होगी मशक्कत, रेलवे ने कर ली है तैयारी
अहमदाबाद और पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। होली के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कोटा-आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते अहमदाबाद और पटना के बीच गाड़ी सं. 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च को अहमदाबाद से 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 08.45 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं 09 मार्च को पटना से 11.45 बजे खुलकर मंगलवार को 22.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनल से गया एवं बरौनी के लिए होली स्पेशल
जलगांव-भुसावल-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते बांद्रा टर्मिनल से गया और बरौनी के लिए 01-01 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 09031/09032 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा सुपरफास्ट हमसफर होली स्पेशल: बांद्रा-बरौनी सुपरफास्ट 03 मार्च को बांद्रा से 12.55 बजे खुलकर गुरूवार को 02.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में उक्त ट्रेन 05 मार्च को बरौनी से 05.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बांद्रा टर्मिनल और गया के बीच बोरोवली, वापी, बलसाड, उधना, नंदूरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे ।
वहीं गाड़ी संख्या 09029/09030 बांद्रा-गया-बांद्रा सुपरफास्ट हमसफर होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च को बांद्रा से 05.10 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में उक्त स्पेशल ट्रेन 08 मार्च को गया से 17.00 बजे खुलकर मंगलवार को 00.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा टर्मिनल और गया के बीच उक्त ट्रेन बोरोवली, वापी, चलथान, नंदूरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी आन सोन स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे ।
दुर्ग से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रायपुर-बिलासपुर-राउरकेला-रांची-बोकारो-चन्द्रपुरा-कोडरमा-गया के रास्ते दुर्ग और पटना के बीच गाड़ी सं. 08295/08296 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 08295 08 मार्च को दुर्ग से 16.15 बजे खुलकर सोमवार को 11.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 08296 11 मार्च को पटना से 12.45 बजे खुलकर गुरूवार को 10.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
जमालपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा हेतु जमालपुर और सहरसा के बीच 29 फरवरी तक चलायी जा रही गाड़ी सं. 05521/05522 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 184 फेरों के साथ विस्तार किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 05521 जमालपुर-सहरसा स्पेशल टेज्न 01 मार्च से 31 अगस्त तक एवं गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन 02 मार्च से 01 सितम्बर तक विस्तारित किया जा रहा है।
विदित हो कि जमालपुर और सहरसा के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मुंगेर, सबदलपुर, उमेशनगर, खगड़िया, मानसी, बदला घाट, धमारा घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियापुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर रूकती है।
रघुनाथपुर-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन विस्तार
पूर्व मध्य रेल द्वारा रघुनाथपुर और बक्सर के बीच 29 फरवरी तक चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03219/03220 रघुनाथपुर-बक्सर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में 184 फेरों के साथ विस्तार किया जा रहा है। इस मेमू स्पेशल का परिचालन 01 मार्च से 31 अगस्त तक विस्तारित किया जा रहा है।

