December 8, 2025

देखिए तेजस्वी यादव को नया नाम ‘सेकुलरिज्म का पहरेदार’ किसने दिया… पढ़िए पूरी खबर….

पटना।(बन बिहारी)बिहार विधानसभा में एनआरसी तथा एनपीआर संबंधित विधेयक पारित हो जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लोकप्रियता के ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।सिर्फ तेजस्वी यादव के समर्थक ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर विशेष टीका-टिप्पणी करने वाले लोग भी बिहार विधानसभा से इस विधेयक के पारित होने पर इसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बड़ी जीत बता रहे हैं। देश के जाने माने ओबीसी चिंतक तथा वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने तेजस्वी यादव को अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए नया नाम दिया है ‘सेकुलरिज्म के पहरेदार’।राष्ट्रीय स्तर पर दिलीप मंडल ओबीसी चेतना तथा तथाकथित राष्ट्रवाद के खिलाफ अपने लेखकिय अभियानों के लिए हमेशा विवादों के घेरे में रहते हैं।एक तरफ इनके प्रशंसक भी बहुत हैं दूसरी तरफ आलोचक भी।फिलहाल दिलीप मंडल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संस्थान में फैकल्टी हैं। अपने ट्विटर अकाउंट में दिलीप मंडल ने लिखा है की यह तेजस्वी यादव का तेज है कि बिहार विधानसभा में एनआरसी एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया।जबकि वहां सरकार एनडीए की है। आप तेजस्वी को टैग करके सीधे उन्हें बधाई दे सकते हैं।यह भी याद कीजिए कि आडवाणी के खूनी रथ को उनके पिता लालू यादव ने ही रोका था।इस ट्वीट में दिलीप मंडल ने तेजस्वी यादव को सेकुलरिज्म के पहरेदार बताया है।

You may have missed