मुंगेर में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, इनामी अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर। लिपि सिंह के मुंगेर एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है। मुंगेर एसपी ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। अपराधियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। अब बिहार के मुंगेर से ताजा मामला सामने आ रहा है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक 50 हजार के इनामी अपराधी के गिरफ्तारी की भी सूचना है। गिरफ्तार अपराधी के पास से रायफल बरामद की गई है। मौके पर मुंगेर की एसपी लिपि सिंह भी मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ व पुलिस के सघन सर्च अभियान से घबराकर दियारा इलाके में छिपे अपराधी पुलिस को देख फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो पुलिस मौके पर डटी हुई है। एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता प्राप्त हाथ लगी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही है।


