December 31, 2025

शकील अहमद खान एक अवसर वादी नेता हैं: नागेंद्र पासवान विकल

पटना। बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कांग्रेस के पूर्व महासचिव नागेंद्र पासवान विकल ने एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस के पूर्व विधानमंडल दल के नेता ड़ा शकील अहमद खान एक अवसर वादी नेता है। चुनाव के पहले उन्हें गठबंधन प्यारा लगता था, अब हारनें के बाद उन्हें राजद बुरा लगनें लगा। राजद के साथ गठबंधन का निर्णय इन्हीं लोगों की सलाह पर आलाकमान ने लिया था। उसी समय इसका विरोध होना चाहिये जो नहीं किया, क्योंकि उस समय इनका स्वार्थ था। अब जब चारो खानें चित्त पड़े हैं, तो ज्ञान दे रहे हैं।दरअसल इन्हें अब पप्पू यादव याराना लग रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हार के बाद अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने के लिये शकील साहब इस तरह का बयान दे रहे है, क्योंकि उनके पास करनें को कुछ बचा नहीं, ना संगठन में हैं और ना ही सदन में। शकील साहब हवाई नेता हैं। मेरी सलाह उनको है कि जमीन पर रह कर राजनीति करें और अगले पांच साल क्षेत्र में मेहनत कर जनता का दिल जीतें, मीडिया की सुर्खियों बटोरनें का प्रयास ना करें। गठबंधन रहेगा या नहीं यह निर्णय आलाकमान ले लेंगे।

You may have missed