आईपीएल 19 का मिनी एक्शन आज: 77 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, स्टार प्लेयर्स पर रहेगी नजर
नई दिल्ली। आईपीएल के 19वें सीजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता अपने चरम पर है। इसी कड़ी में आज इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। यह नीलामी न सिर्फ टीमों की रणनीति को दर्शाएगी, बल्कि कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला भी करेगी।
आईपीएल 19 मिनी ऑक्शन की शुरुआत
आईपीएल 19 के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी शहर में शुरू होगा। नीलामी एक ही दिन में पूरी की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस ऑक्शन का आयोजन कर रहा है और इस बार भी ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाएंगी। ऑक्शन का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा।
कितने खिलाड़ी उतरेंगे और कितने बिकेंगे
इस मिनी ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन टीमों की रुचि और जरूरत के आधार पर बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन 350 खिलाड़ियों में से केवल 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा, क्योंकि सभी 10 टीमों में कुल इतनी ही जगह खाली है। यानी ज्यादातर खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह जाएंगे।
टीमों के पास कितना पैसा
आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपए का पर्स उपलब्ध है। सबसे ज्यादा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है, जो 64.30 करोड़ रुपए लेकर नीलामी में उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रुपए बचे हैं। अन्य टीमों जैसे आरसीबी, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के पास 11 से 17 करोड़ रुपए के बीच राशि है, जबकि दिल्ली, लखनऊ और हैदराबाद के पर्स में 21 से 26 करोड़ रुपए तक मौजूद हैं।
टीमों में खाली स्लॉट की स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स में सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों की जगह खाली है। इसके बाद चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद जैसी टीमों को भी कई खिलाड़ियों की जरूरत है। पंजाब किंग्स में सबसे कम सिर्फ 4 स्लॉट खाली हैं, क्योंकि टीम ने पहले ही 21 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। नियमों के अनुसार, एक टीम में न्यूनतम 22 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं।
भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का गणित
10 टीमों ने पहले ही 173 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिनमें 45 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल नियमों के मुताबिक कुल 80 विदेशी खिलाड़ी स्क्वॉड में हो सकते हैं। ऐसे में मिनी ऑक्शन में 25 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं। इसका मतलब है कि आज बिकने वाले 77 खिलाड़ियों में से करीब 52 भारतीय खिलाड़ी होंगे, जबकि 25 विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
बेस प्राइस और बोली की प्रक्रिया
ऑक्शन में खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक रखी गई है। इस बार 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है। करीब 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 से 1.50 करोड़ रुपए के बीच है, जबकि 227 से ज्यादा खिलाड़ियों की शुरुआती कीमत 30 से 75 लाख रुपए के बीच रखी गई है। ऑक्शन की शुरुआत इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सेट से होगी, जिसमें पहले बल्लेबाज, फिर ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर शामिल होंगे। इसके बाद घरेलू यानी अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
एक्सलरेटेड राउंड का रोमांच
नीलामी के दौरान शुरुआती कुछ सेटों में खिलाड़ियों पर विस्तार से बोली लगेगी। जब 50 से ज्यादा खिलाड़ी बिक जाएंगे, तब एक्सलरेटेड राउंड शुरू होगा। इस चरण में टीमों से कुछ खिलाड़ियों के नाम पूछे जाएंगे और उन्हीं पर तेज गति से बोली लगेगी। जैसे ही 77 खिलाड़ी बिक जाएंगे, नीलामी समाप्त कर दी जाएगी और बाकी खिलाड़ी बिना नाम लिए ही अनसोल्ड रह जाएंगे।
स्टार प्लेयर्स और संभावित बड़ी बोली
इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं। आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली जैसे दिग्गजों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, श्रीलंका के मथीश पथिराना, भारत के रवि बिश्नोई, इंग्लैंड के जैमी स्मिथ और लियम लिविंगस्टन पर फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।
घरेलू खिलाड़ियों पर भी नजर
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर भी सरप्राइज बोली लग सकती है। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को लेकर काफी चर्चा है। इसके अलावा प्रशांत वीर, शिवम शुक्ला, अशोक शर्मा, क्रैंस फुलेट्रा और विकेटकीपर कार्तिक शर्मा जैसे खिलाड़ी भी टीमों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
मिनी ऑक्शन और रिकॉर्ड्स
आईपीएल के इतिहास में मिनी ऑक्शन में भी कई बार रिकॉर्ड टूटे हैं। अब तक 6 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत में बिक चुके हैं। वहीं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्हें पिछले सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल 19 का यह मिनी ऑक्शन रणनीति, रोमांच और बड़े फैसलों से भरा रहने वाला है। हर टीम अपने स्क्वॉड को संतुलित करने की कोशिश करेगी और कई खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।


