December 17, 2025

कुरथौल पंचायत समिति सदस्य के पति को आया ब्रेन हेमरेज:  प्रखंड प्रमुख पर गंभीर आरोप, काम नहीं होने देने का मामला

फुलवारीशरीफ। कुरथौल पंचायत में बीते करीब पांच वर्षों से अपेक्षित विकास कार्य नहीं हो पाने का आरोप लगाते हुए कुरथौल पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका कहना है की फुलवारी श्री प्रखंड प्रमुख ज्योति देवी चुनावी वैमनस्यता के चलते उनके पंचायत कुरथौल में विकास योजनाओं को सुचारू रूप से नहीं चलने दे रहे हैं जिसके चलते परेशान होकर उनके पति विक्की कुमार उर्फ रंजीत बीमार हो गये ।इतना ही नहीं उन्हें ब्रेन हेमराज हो गया। हालांकि कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब उनकी तबीयत में सधार हो रहा है। पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भेदभावपूर्ण रवैये के कारण कुरथौल पंचायत को विकास योजनाओं से वंचित रखा गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि कुरथौल पंचायत का विकास नहीं होने के लिए पूरी तरह फुलवारी शरीफ प्रखंड प्रमुख जिम्मेदार हैं, कई पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और कुरथौल पंचायत में विकास कार्यों को अविलंब शुरू कराया जाए। पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने बताया कि वह पूर्व में उप-प्रमुख पद के चुनाव में प्रत्याशी थीं। आरोप है कि इसके बाद प्रखंड प्रमुख ज्योति देवी और उनके सहयोगी जनप्रतिनिधियों ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से कुरथौल पंचायत में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने नहीं दिया। लगातार उपेक्षा और दबाव के कारण  विक्की कुमार उर्फ रंजीत मानसिक तनाव में आ गए। बेबी देवी ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के तानाशाही रवैये और पंचायत के विकास को रोकने की साजिश का असर उनके पति के स्वास्थ्य पर पड़ा। अत्यधिक तनाव के कारण विक्की कुमार उर्फ रंजीत को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया।

 

You may have missed