दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 1ए पर यात्रियों को आवागमन में हो रही कठिनाई
पटना। दानापुर स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 1 और 1ए के बीच राजकीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सैंड-अप होने से यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 1ए पर जाने में और 1ए से प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सैंड-अप पर चढ़ कर जाते हैं या रेलवे लाइन के किनारे से या रेलवे लाइन क्रॉस कर जाते हैं, जो काफी सकरी है। जिससे उनको गिरने की संभावना बनी रहती है। इसके कारण विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी कठिनाई हो रही है। अगर राजकीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सैंड-अप को दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिया जाये तो यात्रियों के लिए यह प्लेटफार्म आवागमन में काफी सुविधाजनक हो जायेगा। बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, मंजुल कुमार दास, राज किशोर राय, केबी राय, जगन्नाथ सिंह, उमेश प्रसाद आदि ने दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार एवं पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी से मांग की है कि प्लेटफार्म नंबर 1 और 1ए के बीच होने वाले रूकावट का निरीक्षण कर यात्रियों के लिए आवागमन का रास्ता सही किया जाये।


