December 3, 2025

पूर्णिया में कपड़े की दुकान में लूटपाट, नशे में दो युवक घुसे, कैश लूट, चाकू से तीन को किया घायल

  • सरसी चौक पर वारदात, 20 हजार रुपए कैश लूटकर एक आरोपी फरार; दुकानदारों में दहशत और आक्रोश

पूर्णिया। पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब के नशे में धुत दो युवक एक कपड़े की दुकान में धावा बोलकर लूटपाट और चाकूबाजी करने लगे। इस वारदात में कपड़ा व्यवसायी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आरोपी कैश लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना सरसी चौक स्थित वार्ड 17 निवासी अशोक कुमार दास की कपड़े की दुकान में हुई। पीड़ित अशोक दास के अनुसार, वे लंबे समय से यहां अपना व्यवसाय चला रहे हैं। सरसी थाना क्षेत्र के विषहरी रहेको निवासी मो. हारूण अपने एक साथी के साथ दुकान में घुस आया। दोनों नशे में थे और अंदर आते ही दुकानदार से गाली-गलौज करते हुए कैश लूटने लगे। जब दुकानदार अशोक दास ने इसका विरोध किया तो आरोपी भड़क उठे। अशोक दास का बेटा बिट्टू कुमार बीच-बचाव करने आया, जिस पर मो. हारूण ने चाकू से वार कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने अशोक दास पर भी चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इतना ही नहीं, शोर सुनकर जब भतीजा राहुल कुमार आगे आया तो उसे भी चाकू से घायल कर दिया गया। तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हमले के दौरान हमलावरों ने दुकान से 20 हजार रुपये नकद भी लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही लोगों की भीड़ जुटने लगी, मो. हारूण का साथी कैश लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन मुख्य आरोपी हारूण को स्थानीय लोगों ने उसी समय दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक दुकान में घुसकर बहस करते, धक्का-मुक्की करते और बाद में चाकूबाजी तथा कैश लूटते नजर आ रहे हैं। फुटेज वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। घायल दुकानदार अशोक दास को स्थानीय लोगों और पास के दुकानदारों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका और परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है। अशोक दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि आरोपी हारूण पहले भी कई बार उन्हें धमकी दे चुका है और वह इलाके में अपराधी प्रवृत्ति के लिए कुख्यात है। वारदात के बाद सरसी बाजार के व्यवसायियों में भय और गुस्सा दोनों ही देखने को मिला। व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। सरसी थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा, “मुख्य आरोपी मो. हारूण को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गिरफ्तारी के समय नशे में पाया गया, जिससे स्पष्ट है कि वारदात नशे की हालत में की गई। उसके फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरसी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लूट और चाकूबाजी की इस वारदात ने इलाके में असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी तथा आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed