पटना के किसी बड़े शख्सियत का होने वाला था मर्डर: पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया कुख्यात साइको किलर अविनाश को, दो दिन पहले जेल से..
पटना। पटना पुलिस ने विशेष ऑपरेशन के तहत दो दिन पूर्व भागलपुर जेल से छूटे साइको किलर के रूप में कुख्यात अविनाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अविनाश श्रीवास्तव जेल से छूटने के साथ ही किसी की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस ने हथियार के साथ उसे गुप्त सूचना का आधार पर गिरफ्तार कर लिया।चौक थाना द्वारा अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ नालापर, शिकारपुर से एक व्यक्ति जिनका नाम अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अविनाश साइको पता सीढ़ी घाट, पटना सिटी को गिरफ्तार किया है। अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अविनाश साइको पूर्व में हत्या , रंगदारी एवं लूट के कई कांडों में शामिल रह चुका हैं। लंबे समय से अविनाश श्रीवास्तव जेल में बंद था। चुनाव के दौरान उसे बेऊर से भागलपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व ही वह जेल से छूटा था। बताया जाता है कि कुख्यात साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव जेल से भी सक्रिय अपराध की दुनिया में गतिविधियों का अंजाम देता रहा है।जेल में रहने के दौरान ही उसने कई बड़ी डकैती की घटना की प्लानिंग की थी। अविनाश श्रीवास्तव बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना नाम रहा है। वह राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है और पटना के एमआईजी कॉलोनी का निवासी रहा है। उसने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से एमसीए किया है और एक समय इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में नौकरी भी की। जेल में रहते हुए उसने कई किताबें भी लिखीं, लेकिन उसका जुर्म से मोह नहीं छूटा। उसके पिता की वर्ष 2002 में हत्या हुई थी। अगले ही वर्ष 2003 में उसने पिता के हत्यारोपियों में से एक मोईन खान उर्फ पप्पू खान को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में गहराता चला गया। उस पर कई हत्या, डकैती और संगठित अपराध के केस दर्ज हैं।


