December 8, 2025

एनपीआर के मुद्दे पर ‘एकजुट’ हैं जदयू-राजद, भाजपा को मिली सदन में ‘मात’, विशेष चर्चा आरंभ

पटना।बिहार विधानसभा के चालू सत्र में एनपीआर के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विशेष चर्चा पर विपक्षी दल राजद को सहमति देकर जदयू ने भाजपा को राजनीति के मैदान में जबरदस्त पटखनी दे दी है। विधानसभा में आज बजट पेश होने वाला है,जिसका हवाला देते हुए विपक्ष के द्वारा एनपीआर पर विशेष चर्चा को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव पेश किया गया था। बजट सत्र के दौरान जदयू द्वारा इस मुद्दे पर अपनी सहमति पेश कर दिए जाने से भाजपा में खलबली मच गई।दरअसल भाजपा विधायकों ने सोचा भी नहीं होगा कि एनपीआर के मुद्दे पर विशेष चर्चा के मामले में जदयू अपनी सहमति दे देगा। जदयू के सहमति के बाद सदन के अंदर एनपीआर पर विशेष चर्चा का दौर आरंभ हो गया है।जदयू के इस आकस्मिक फैसले से भाजपा को करारा झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नए फॉर्मेट पर बिहार में एनपीआर लागू होने की बात कही थी।वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई दफा प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं किए जाने की वकालत कर चुके हैं तथा दरभंगा में उन्होंने एनपीआर पुराने फॉर्मेट में लागू किए जाने की बात कही थी। दरअसल नए फॉर्मेट पर एनपीआर लागू करने को लेकर भाजपा तथा जदयू के बीच गतिरोध कायम है।खैर जदयू के द्वारा एनपीआर के मुद्दे पर विशेष चर्चा को लेकर दी गई सहमति के बाद नाराज भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर जमकर विरोध दर्ज कराया।इस दौरान सदन में राजद तथा भाजपा के विधायकों के बीच टकराव की खबरें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार राजद विधायक भाई बिरेंद्र तथा भाजपा के दो मंत्रियों के बीच टकराव हुआ था।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदन के अंदर इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण आरंभ होने के पूर्व भाजपा तथा राजद विधायकों के बीच भिड़ंत हुई।

You may have missed