December 8, 2025

बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, खेतो में खड़ी सरसों, चना, मसूरी, खेसारी को नुकसान

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी, पुनपुन, परसा जानीपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में अचानक तेज मूसलाधार बारिश ने मौसम का मिजाज ठंडा कर दिया। बारिश ने खेतों में खड़ी सरसों, चना, मसूरी, खेसारी आदि रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के मेहनत की फसलें तैयार होने के कगार पर थी कि तभी बारिश ने बड़ा नुकसान कर दिया।

वहीं अचानक बारिश ने सड़कों पर कीचड़ से लोगों का चलना मुहाल कर दिया।हालांकि पटना में मौसम सुबह से ही ठंडाया हुआ था। आकाश से हल्की धूप तो निकली थी लेकिन अचानक बदलों के काले घेरे ने मौसम में अंधेरा सा छा दिया और ग्यारह बजे बारिश शुरू हो गयी। ठण्ड को भुलाकर सुबह- सवेरे बगैर स्वेटर, जैकेट के निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से ग्रामीण इलाके में ज्यादा नुकसान की खबर है। वहीं शहरों में बाजारों में खुल रही दुकानों पर ग्राहकों का टोटा पड़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अचानक नहीं हुई है बारिश। पिछले कुछ दिनों से तापमान में आयी गर्माहट से बारिश का माहौल बना हुआ था। एक बार फिर हुई बारिश से लोगों को ठंड का अहसास होने लगी है।

You may have missed