January 17, 2026

पटना में 23 फरवरी को बेरोजगारी हटाओ यात्रा का शंखनाद करेंगे तेजस्वी यादव

पटना। वेटनरी कॉलेज मैदान में 23 फरवरी (रविवार) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा का शंखनाद करेंगे। राजद तैयारी को लेकर अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लग गई है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि तेजस्वी की पटना में होने वाले बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पहली सभा में सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, राज्य संगठन के सभी पदाधिकारी, जिला संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। तिवारी ने बताया कि कार्यालय में इसकी तैयारी को लेकर व्यवस्था को संभालने वाले पदाधिकारियों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन एवं अशोक कुमार सिंह ने एक बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सभी को दिये। तिवारी ने कहा कि यात्रा की घोषणा मात्र से हीं सत्ता पक्ष की बेचैनी और बौखलाहट सामने आ गई। 23 फरवरी को होने वाले सभा में लाखों की संख्या में नौजवान तेजस्वी का स्वागत एवं समर्थन करने मौजूद रहेंगे। तिवारी ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ा करने वाली राज्य सरकार के लोग ये बता पाने में असफल हुए कि बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप क्यों धारण कर लिया है। सत्ता में बैठे हुए लोगों को हम चुनौती देते हैं कि वे बतायें कि आखिर बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये?

You may have missed