November 18, 2025

चापलूसी की सारी हदें पार कर रहे तेजस्वी: प्रभाकर मिश्र

  • काम नहीं आया राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने का दांव
  • हल्दी लगाकर बैठे तेजस्वी को महागठबंधन में कोई दूल्हा बनाने को तैयार नहीं

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में चापलूसी की नीति हावी है। तेजस्वी यादव तो चापलूसी की सारी हदें पार कर रहे हैं। लेकिन, चापलूसी करने के बावजूद भी तेजस्वी यादव का काम नहीं बन रहा। भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को ‘इंडी’ गठबंधन का पीएम कैंडिडेट बताया और कहा कि वे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसी को कहा जाता है, ‘घर में नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने’। इसे सिर्फ चापलूसी ही कहीं जा सकती है। तेजस्वी यादव की पार्टी राजद को लोकसभा में कितनी हैसियत है। क्या चार सांसदों के दम पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। वह तो 2024 लोकसभा चुनाव में गिरते-पड़ते राजद ने चार सीटें जीत ली। संभव है 2019 लोकसभा चुनाव की तरह 2029 में राजद को बोहनी पर भी आफत हो। असल में बात यह है कि तेजस्वी यादव ने सोचा कि राहुल गांधी को अगले चुनाव में पीएम बनाने की बात कहेंगे, तो लगे हाथ राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की बात कहेंगे और उन्हें महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित कर देंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। तेजस्वी यादव का दांव बेकार चला गया।‌ तेजस्वी यादव हल्दी लगाकर बैठे हैं, लेकिन कोई उन्हें दूल्हा बनाने को तैयार नहीं है। देखते रहिए, महागठबंधन में नौटंकी क्लाइमेक्स पर है।

You may have missed