फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने केक काटकर मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

पटना। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन पटना ने मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 250 से अधिक फोटोग्राफर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर और वरिष्ठ फोटोग्राफरों को सम्मानित कर हुई। 35 साल से फोटोग्राफी क्षेत्र में सक्रिय रहे बीके जैन, राकेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, इन्द्रजीत कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद जावेद, जितेन्द्र कुमार, मनीष प्रसाद, रूपक सिंह, प्रमोद जैन और राहुल कुमार को शॉल, मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। आयोजन की सफलता में कैमरा कंपनियों और दुकानदारों का अहम सहयोग रहा।
