November 18, 2025

पूर्णिया में अपराधियों के दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, मची अफरा-तफरी, बच्चे को लगी गोली

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में स्वतंत्रता दिवस की देर शाम बदमाशों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। दोनों ओर करीब 5 से 7 राउंड गोली चली। फायरिंग शुरू होते ही पूरा इलाका थर्रा उठा, अफरा-तफरी मच गई। जान बचाकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक बुलेट बच्चे को जा लगी। गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन परिजन जीएमसीएच लेकर पहुंचे। घायल बच्चे की पहचान नेवालाल चौक बंगाली टोला निवासी धमेंद्र कुमार के बेटे करण कुमार के तौर पर हुई है। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के माधोपारा बंगाली टोला की है। घायल करण मूल रूप से भागलपुर जिले के नवगछिया का रहने वाला है। फिलहाल पूर्णिया में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा है। करण ने बताया कि शुक्रवार देर शाम साइकिल से सब्जी खरीदने बाजार गया था। वहां से लौटते घर से कुछ ही दूरी पर बंगाली टोला में दो कार एक दूसरे के विपरीत आकर लगी। कुछ ही देर बाद दोनों कार से बदमाश बाहर निकले और एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते ही मैं भागने लगा। इस दौरान एक बुलेट मिस फायर होकर उसके पैर में आ लगी। गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। घायल अवस्था में ही अपने घर पहुंचा। उसे खून से लथपथ देख परिवार वाले फौरन जीएमसीएच पूर्णिया लेकर पहुंचे।वहीं, फायरिंग की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से वारदात की जानकारी ली। वहां से जीएमसीएच पहुंचकर बुलेट से जख्मी बच्चे से मिले और आंखों देखी जानने की कोशिश की। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फायरिंग के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फायरिंग के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है।

You may have missed