दारोगा अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की राजद ने किया घोर निंदा, सीएम नीतीश को कहा सत्ता के नशे में चूर
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पटना के डाकबंगला चौराहा पर दौरा-दौरा कर लाठीचार्ज कर पिटाई घोर निंदनीय है। प्रदर्शकारी नीतीश सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर जब भी आंदोलन करने सड़क पर उतरते हैं तो नीतीश सरकार लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से विरोध करने का अधिकार पुलिसिया लाठी-डंडे के सहारे छीनना चाहती है। वहीं नीतीश सरकार द्वारा हड़ताली नियोजित शिक्षकों पर निलंबन एवं बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई अलोकतांत्रिक कदम है। बिहार में बार-बार आंदोलनकारियों के साथ इस तरह की पुलिसिया जुल्म दर्शाता है कि नीतीश कुमार सत्ता के नशे में चूर हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हड़ताली नियोजित शिक्षकों और दरोगा अभ्यर्थियों की मांग शीघ्र पूरा करें। अन्यथा युवा राजद आंदोलन करेगा।
वहीं राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि लोकतांत्रिक परंपराओं में किसी को भी अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह सम्मानजक ढंग से दारोगा अभ्यर्थियों से बात कर उनके समस्याओं का समाधान करे। परन्तु संवेदनहीन सरकार संवैधानिक मर्यादाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं के विरूद्ध जाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाकर अपने तानाशाही रवैये का परिचय देने का काम किया है।


