पालीगंज में बनाया गया पत्रकार संगठन,बी देवी बनायी गयी अध्यक्ष, एसडीएम के लिए फेयरवैल समारोह भी आयोजित
पालीगंज। पालीगंज में एक पत्रकार संगठन बनाने की पहल की गई ।पालीगंज के वरिष्ठ पत्रकार विश्वरंजन ओझा की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें दुल्हिन बाजार से आज की पत्रकार बी देवी को अध्यक्ष बनाया गया ।इसका प्रस्ताव आदित्य आनंद ने दी और इसका समर्थन पत्रकार विश्वरजन ओझा ने की । सर्व सम्मति से प्रस्ताव अनुमोदित करते हुए प्रस्ताव पारित की गई । वही उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वरजन ओझा का मनोनयन सर्वसमिति से पास हुई ।प्रस्ताव आदित्य आनंद ने दिया जबकि समर्थन बिक्रम पत्रकार अमित्रजीत ने की ।महासचिव पद पर दुलहिन बाजार के पत्रकार अमित कुमार का चयन किया गया ।इसका प्रस्ताव अमित्रजीत ने दिया समर्थन बी देवी ने किया। कोषाध्यक्ष पद पर दुलहिन बाजार के पत्रकार आदित्य आनंद को मनोनीत किया गया।वही उप सचिव पालीगंज के पत्रकार सिकन्दर को मनोनीत किया गया ।कार्यकारणी सदस्य अमित्रजीत पालीगंज पत्रकार को बनाया गया ।कई लोगो ने धन्यवाद किया ।

इस दौरान पालीगंज के एसडीएम अमन प्रीत सिंह का अरवल डीटीओ बनाये जाने तथा प्रोन्नति मिलने पर पालीगंज के पत्रकारों ने भाव भीनी विदाई दी।

