January 29, 2026

पटना के वांटेड अंशु को लखनऊ में पुलिस ने उठाया,पत्नी ने किया दावा, कई मामलों में शामिल,रमाकांत यादव हत्याकांड में भी नाम

पटना।राजधानी पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के वांछित अपराधी अंशु शर्मा को पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। अंशु शर्मा रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव का निवासी है।हालांकि इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।लेकिन अंशु शर्मा की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से इसका दावा किया है। अंशु शर्मा की पत्नी ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह अपने पति महसूस के साथ लखनऊ घूमने के लिए आई थी। जहां सादे कपड़े में खुद को पुलिस बताने वाले कुछ लोग उनके पति को जबरन पकड़ कर ले गए।अंशु शर्मा पर पटना के थानों में मामला दर्ज होने के बाद सामने आ रही है।विक्रम क्षेत्र के बालू माफिया रमाकांत यादव की हत्या में भी अंशु शर्मा का नाम भी आया था।अंशु शर्मा की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की हो सकी। फिलहाल अंशु शर्मा के गिरफ्तारी राजधानी पटना के कई आपराधिक कांडों की गुत्थियां को सुलझाने में सहायक सिद्ध हो सकती है

You may have missed