November 17, 2025

स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक टिकटार्थियों ने पेश की अपनी दावेदारी

पटना। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में स्क्रीनिंग कमिटी की दूसरे दिन भी बैठक हुई। इस बैठक में बाकी बचे 19 जिलों के प्रत्याशियों ने स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष अपने-अपने आवेदन दिये। आवेदन देने वाले भावी प्रत्याशियों की संख्या लगभग दो हजार से अधिक थी। इन आवेदनकर्ताओं में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मेयर, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग हैं। स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कमिटी के चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने किया। इस बैठक में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, लोकसभा सांसद प्रणिति शिन्दे और कुणाल चौधरी मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी उपस्थित थे। आज किसी सीट की उम्मीदवारी पर पचास लोगों ने अपना दावा ठोका तो कुछ सीटें ऐसी भी रहीं जहां दो सौ से अधिक लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की। आज दूसरे दिन भी जिन प्रत्याशियों ने पहले ऑनलाइन आवेदन किया था, आज उन्होंने कमिटी के सामने उपस्थित होकर ऑफलाइन लाईन दावेदारी भी पेश की। आज सबसे अधिक दावेदारी लखीसराय  विधान सभा के लिए देखी गयी, जिसमें 200 के अधिक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। सदाकत आश्रम में आज भी उम्मीदवारों के बीच जर्बदस्त उत्साह देखने को मिला।

You may have missed