पॉलिटिकल टूरिज्म करने बिहार आ रहे राहुल गांधी: प्रभाकर मिश्र
- फ्लॉप साबित होगी राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
- ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से अपना राजनीतिक स्वार्थ साधना चाहते हैं राहुल
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट राहुल गांधी के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिज्म पर बिहार आनेवाले हैं। उन्हें लगता है कि बिहार के लोगों को बरगला कर वे विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन, राहुल ऐसा सोचते हैं, तो ये उनकी बड़ी भूल है। बिहार के लोग उड़ती चिड़िया के पर गिन लेते हैं और राहुल गांधी किस खेत की मूली हैं। वे पॉलिटिकल टूरिज्म कर चुनाव नहीं जीत सकते। भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राहुल का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सिर्फ दिखावा है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने जितनी भी यात्राएं की हैं, वह सभी अपने राजनीतिक लाभ के लिए की हैं। आम जनता को राहुल की यात्राओं से कोई लाभ नहीं है। राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी तरह फ्लॉप साबित होगी। क्योंकि इसे जनता का कोई समर्थन नहीं मिलनेवाला। राहुल गांधी संविधान को जेब में लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्हें न तो संविधान पर विश्वास है और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर। एसआईआर मुद्दे पर राहुल गांधी और उनका नौंवी फेल शिष्य तेजस्वी यादव एक्सपोज हो चुके हैं। गुरु – चेला दोनों को झूठ बोलने और फर्जीवाड़ा करने में महारत हासिल है।


