पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहटा में संघर्षशील पत्रकार संघ का गठन
- रवि शंकर अध्यक्ष और मोनु कुमार मिश्रा महासचिव बने
बिहटा। पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहटा में संघर्षशील पत्रकार संघ का गठन किया गया। अनिकेत होटल में आयोजित सादे लेकिन गरिमामय समारोह में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने एकजुट होकर संगठन की नींव रखी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रवि शंकर को सर्वसम्मति से पदेन अध्यक्ष और मोनु कुमार मिश्रा को महासचिव चुना गया। संतोष सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष, अविनाश तिवारी उपाध्यक्ष, विशाल कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, निशांत कुमार मीडिया प्रभारी सह संयोजक तथा कलीम अंसारी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। वरिष्ठ पत्रकार सह कार्यकारिणी सदस्य अमित्रजीत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी रिंकू सिंह ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मंच सभी पत्रकारों के लिए खुला है और इच्छुक पत्रकार कभी भी इसमें जुड़ सकते हैं। अगली बैठक विंध्याचल में आयोजित होगी।


