सुल्तानगंज में माई बहिन मान योजना में दस हजार महिलाओं का हुआ निबंधन, गांव की महिलाएं बनी बदलाव की अग्रणी शक्ति: आनंद माधव

सुल्तानगंज। आज सुल्तानगंज विधानसभा के गॉंव-गॉंव में आनन्द माधव द्वारा चलाये जा रहे “माई बहिन मान योजना”के अंतर्गत दस हजार महिलाओं का निबंधन पूरा हो गया। निरंतर सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि अब गांव की महिलाएं सिर्फ़ सहभागिता नहीं वरण बदलाव की अग्रणी शक्ति बन चुकी हैं। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनन्द माधव ने आज बताया कि माई बहिन मान योजना के अंतर्गत 10000 से अधिक महिलाओं का ऑनलाइन निबंधन किया जा चुका है वहीं 2000 ऑफलाइन भी हो चुका है। 5000 से अधिक महिलायें श्री माधव के टीम से कांग्रेस का झंडा अपनें घरों में फहरानें ले जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने जहॉं घर-घर तक महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पहुँचाई है वहीं समाज में एक नई चेतना जाग्रत किया है। महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान इस बात का प्रतीक है कि यह अभियान राजनीतिक दिखावे से कहीं आगे, एक जन-आधारित सामाजिक क्रांति बन चुका है, और सुल्तानगंज अब उन चुनिंदा क्षेत्रों में शामिल है जहां विकास की नींव लोगों के आत्मसम्मान पर रखी जा रही है।श्री माधव ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। नियोजन करवाने के लिये महिलायें उत्साहित हो घंटो कतार बद्ध रहती हैं। आनन्द माधव ने बताया कि “माई बहिन मान योजना” के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह 2500 की आर्थिक सहायता सीधे दी जाएगी जो सीधे उनके बैंक खातों में जाएगी। यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनाएगी। उन्होनें बताया कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाता है। उनकी आर्थिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस शासित राज्यों में इस तरह की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। आनन्द माधव ने बताया कि हमारा लक्ष्य अधिकतम जरूरतमंद महिलाओं को यह लाभ पहुँचाने, उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है। कांग्रेस पार्टी यह वचन देती है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही “माई बहिन मान योजना” के तहत हर पात्र बहन और बेटी के खाते में 2500 प्रति माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजनामें निबंधन को सफलता पूर्वक जारी रखनें के लिये आनन्द माधव ने अपने टीम के सदस्य अनिल वर्मा, प्रमेंद्र कुमार सिंह, अनिल यादव, चंदन मोहित, पवन यादव, संजीव शर्मा तथा अन्य का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

You may have missed