पटना में बिजली के तार की चपेट में आए तीन किसान, एक की हालत गंभीर, एम्स रेफर

पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिगोड़ी थाना के जरखा गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन किसान बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान अर्जुन यादव (40), उनके बेटे नीतीश कुमार और एक अन्य किसान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना उस वक्त घटी जब अर्जुन यादव अपने बेटे नीतीश कुमार के साथ खेत में ट्रैक्टर से जुताई करने के लिए गए थे। खेत में पानी भरा हुआ था और जैसे ही वे उसमें ट्रैक्टर लेकर उतरे, पहले से ही गिरे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए। अर्जुन और नीतीश की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे धर्मेंद्र कुमार दौड़कर मदद के लिए पहुंचे, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए लकड़ी और सूखे डंडों की मदद से तीनों को बिजली के संपर्क से अलग किया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि तीनों किसान झुलस चुके थे, जिनमें नीतीश कुमार की हालत बेहद नाजुक थी। तत्काल प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल अर्जुन यादव और धर्मेंद्र कुमार का इलाज पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिगोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि खेत में गिरा बिजली का तार लंबे समय से टूटा पड़ा था, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग को भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर टूटे तार को ठीक कर दिया गया होता, तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह हादसा खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए चेतावनी भी है कि वे बारिश के मौसम में बिजली के जर्जर तारों और गिरे हुए पोल से सतर्क रहें। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और बिजली विभाग को भी पत्राचार कर जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं, एम्स में भर्ती नीतीश की स्थिति को लेकर परिवार और गांव के लोग चिंतित हैं और बेहतर इलाज की कामना कर रहे हैं।
