October 29, 2025

चुनाव आयोग के रास्ते में टांग अड़ाना सिर्फ बेवकूफी : प्रभाकर मिश्र

  • भ्रम फ़ैलाकर वोट बटोरना चाहते हैं तेजस्वी, घुसपैठियों को नहीं मिलना चाहिए मतदान का आधिकार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं के कार्यों में अपनी टांग लड़ाने में अपनी काबिलियत समझते हैं। वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का विरोध करनेवाले वहीं लोग हैं, जिन्हें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है। ये लोग अपने मनमुताबिक कार्य करना चाहते हैं। ये लोग अपने कुकृत्यों पर किसी तरह की रोक नहीं चाहते। भाजपा प्रवक्ता ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुर्भाग्यवश देश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो हर काम के लिए हमेशा ग़लत रास्ता चुनते आये हैं। वोट के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनायी। जातीय गोलबंदी के लिए समाज में नफ़रत के बीज बोये और लोकतंत्र को लूटतंत्र में बदलने की कोशिश की। लेकिन, पाप का खड़ा भरने में ज्यादा देर नहीं लगता। बिहार में 2005 तक इनके पाप का घड़ा भर गया और बिहार की जनता ने इन्हें सत्ता की कुर्सी से नीचे धकेल दिया।‌ राजद और दूसरे विपक्षी पर हमला करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जो वोट के खातिर घुसपैठ को बढ़ावा देते हैं और जब वोटरलिस्ट वेरिफिकेशन के माध्यम से घुसपैठियों को मताधिकार से वंचित रखने के उपाय किए जाते हैं, तो उसका विरोध करते हैं। इनके देश नहीं, अपना स्वार्थ पहले है। लेकिन, अब इनकी एक नहीं चलेगी और घुसपैठियों को वोट देने नहीं दिया जाएगा।

You may have missed