December 7, 2025

लालू पर बोले तेजप्रताप, कहा- पिता हमारे भगवान, उनका आदेश सर आंखों पर होगा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव हमारे पिता हैं, उनका जो भी आदेश होगा सिर आंखों पर होगा। वो जो भी करेंगे, हमारे लिए अच्छा ही करेंगे। पिता कभी अपने बेटे का बुरा नहीं चाहते हैं। तेज प्रताप ने पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद अपने पिता से किसी भ तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर दिया। अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की बात सामने आने के बाद आरजेडी और परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में अपने पिता लालू यादव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमारे साथ जो व्यवहार हुआ, उस पर फोकस नहीं करना चाहते हैं। हम किसी को कुछ दिखाना नहीं चाहते हैं। पिता से कोई संकोच नहीं है। अपने ही घर वालों को कुछ नहीं दिखाना है। पिता (लालू) से एक-दो बार फोन पर बात हुई। अभी नहीं हो रही है। बात करने का मन तो करता है, लेकिन अभी बात नहीं हो रही।” तेज प्रताप यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी वह पटना में अपने सरकारी आवास पर ही रह रहे हैं। जब कुछ बन जाएंगे तब अपने माता-पिता के घर (राबड़ी आवास) जाएंगे। उन्होंने अपनी वर्तमान परिस्थिति को लेकर कहा कि अभी संघर्ष का माहौल है। जिन लोगों ने अन्याय किया है, उन्हें सबक तो मिलेगा ही। वजह कोई भी हो, उस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। आरजेडी से निकाले जाने के बाद के रिएक्शन पर उन्होंने कहा, “संगठन में रहे, अचानक से इस तरह का माहौल बन गया तो भावुक होंगे ही। बिना गलती की सजा दी गई, तो इस पर क्या ही कर सकते हैं। बदनाम तो हम है नहीं, किसी के बदनाम करने से हम बदनाम नहीं हो रहा।”लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने भाई तेजस्वी से किसी भी तरह की तकरार को लेकर इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनको सीएम की कुर्सी का लोभ नहीं है। अगर ऐसा होता तो वह तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील नहीं कर रहे होते।

You may have missed