पटना की एक महिला से युवक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

फतुहा। दो दिन पहले छोटी लाइन बाजार स्थित कोआॅपरेटिव रोड में एक युवक ने पटना की महिला से बदतमीजी करते हुए छेड़खानी किया। पीड़ित महिला ने थाने में उस युवक के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक द्वारा फुटेज के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य को मिटाने की भी कोशिश की गयी है। इसके बाद महिला के द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि करते हुए आरोपी युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी युवक इस घटना के पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। महिला अपने रिश्तेदार से मिलने अक्सर फतुहा आया करती है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार युवक के विरूद्ध साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है।
