January 17, 2026

टेम्पो के सीट के नीचे बने तहखाने में मिला 286 पाउच देशी शराब, दो गिरफ्तार

फतुहा। बुधवार को दोपहर नदी थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर टेम्पो के सीट के नीचे बने तहखाने से 286 पाउच देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने टेम्पो पर सवार दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टेम्पो भी जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार धंधेबाजों में दियारा क्षेत्र के मोहनपुर निवासी विकास कुमार तथा मलिकपुर निवासी पिंटू कुमार शामिल है। टेम्पो चालक चेकिंग के दौरान भागने में सफल हो गया। सभी शराब 200 एमएल के पाउच में थी। नदी थाना के प्रभार में चल रहे एसआई अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि टेम्पो दियारा क्षेत्र से पीपा पुल के जरिए कच्ची दरगाह की ओर आ रही थी।

You may have missed