राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर की हत्या, दहशत व्याप्त

पटना। राजधानी में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर पटना पुलिस के दावों की कलई खोल कर रख दी है। मंगलवार की दोपहर जहां एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को भून डाला, वहीं शाम में गर्दनीबाग में एक युवक की गोली मार कर हत्या दी। एक ही दिन राजधानी के व्यस्तम इलाकों में हत्या की वारदात से लोगों में दहशत पैदा हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बीएमपी एरिया स्थित शिव मंदिर के पास घटी। उस समय युवक बाइक से अपनी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वो बीएमपी एरिया स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया। कुछ देर हुई बातचीत के बाद उसे गोलियों से भून दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। वारदात के बाद पिस्टल लहराते हुए बाइक सवार दो आरोपित आसानी से फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन के क्रम में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि वारदात में मृतक की पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गया। गोलियों की आवाज आते ही इलाके में लोग दहशत में आ गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार दोनों अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। दिनदाहड़े गोलियों से भूनकर हत्या करने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
गर्दनीबाग में आपसी विवाद में हत्या
वहीं उक्त घटना की पटना पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि दूसरी घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में घट गई। आपसी विवाद में एक युवक की दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। साथ ही अपराधियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। बहरहाल, हाल के दिनों में राजधानी पटना में जिस तरीके अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उससे स्पष्ट पता चलता है कि अपराधियों में काननू का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है।
