अमहरा होली महोत्सव में लोगो ने एक दूसरे को लगाया गुलाल

बिहटा। अमहरा स्थित बाबा अमरेश्वरनाथ मंदिर में बिहटा नगर परिषद वार्ड सदस्य संजेश कुमार एवं सन्नी कुमार के सौजन्य से आयोजित प्रथम होली महोत्सव में नामी होल्यारों ने खूबसूरत रंग बिखेरे। संतोष चौहान और रवि शंकर ने राग श्याम कल्याण में ‘नंद गांव बरसाने चली’ से महोत्सव का शुभारम्भ किया। होली कार्यक्रम का शुभारम्भ बिहटा नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह,वार्ड सदस्य संजेश कुमार एवं सन्नी कुमार , समाजसेवी उमेश सिंह,मुकुल कुमार,लव कुमार,कुश कुमार, आदि ने गालों पर अबीर गुलाल लगा अंगवस्त्र देकर किया। इस दौरान संतोष चौहान,मुन्ना मोबाइल, अमरेंद्र कुमार,रानू सिंह, अभिमन्यु कुमार,मयंक सिंह,धर्मेंद्र आनंद, जितेंद्र कुमार सहित कई जगहों के नामी होल्यारों ने उम्दा प्रस्तुतियां दी। सभी कलाकारों नर अपने अंदाज में होली के रसिया ऐसो चटक रंग डारो…,होली खेले रघुबीरा…, प्रीतम होली मचाना होगा…, होलिया में उड़े रे गुलाल…, कैसी होरी मचाई ब्रज में कृष्ण कन्हाई…, आदि का गायन किया. आखिरी में मंदिर के पुजारी ने चंदन कुमार ने आरती कर सबको प्रसाद दिया।
