November 17, 2025

दानापुर में कार्बाइन के साथ पकड़े गए तीन शूटर,किसी बड़े हस्ती की हत्या की प्लानिंग,जेल से कनेक्शन

पटना। दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता, छावनी परिषद के अध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप समेत कई हत्याकांडों से   पिछले दिनों दहलने वाले दानापुर इलाके में फिर किसी बड़े हस्ती की विकेट डाउन करने की बड़ी प्लानिंग की गई थी।लेकिन दानापुर पुलिस की सजगता से शूटर पकड़े गए।यहां तक की शूटरों के पास से कार्बाइन जैसे घातक हथियार बरामद हुए।शूटर दानापुर-दीघा क्षेत्र के की कुख्यात अपराधी रवि गोप से जुड़े बताए जाते हैं। जेल से ही रवि गोप के द्वारा इन शूटरों के माध्यम से किसी बड़े शख्सियत की हत्या का योजना बनाया गया था।तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।जिनसे पूछताछ जारी है।प्राप्त सूचना के मुताबिक पर दानापुर पुलिस ने नासरीगंज के निवासी तीन युवकों को धर दबोचा।पकडे गए युवकों की निशान देही पर पुलिस ने एक देसी कार्बाइन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है।इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी है. एएसपी दानापुर ने बताया की पकडे गए अभियुक्तों को कार्बाइन जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि गोप ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए मुहैया करवाई थी। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अपराधियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर थाना क्षेत्र के बिस्कुट मोड़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी कार्बाइन के साथ ही पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नासरीगंज प्राचीन मंदिर वार्ड नंबर 19 के रहने वाले हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कांड संख्या 199/25 दर्ज की गई है।

You may have missed