November 20, 2025

सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रद्द करने पर यात्रियों का हंगामा, आवागमन प्रभावित, खूब हुआ बवाल

पटना। दानापुर डिवीजन के सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन (63262) ट्रेन को करीब 1 घंटे तक स्टेशन पर रोके रखा। जिससे पटना-मुगलसराय रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन (63214) पिछले 4 दिनों से बंद है। जिससे परेशानी बढ़ गई। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए ट्रेन रोक दी। इस दौरान बिहटा और आरा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत 4 लोकल ट्रेन घंटों खड़ी रहीं। रेल प्रशासन से लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। यात्री ने बताया कि इस रूट पर सिर्फ एक लोकल ट्रेन चल रही है। बिना सूचना दिए ही पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया है। हजारों लोग रोजाना सफर करते हैं। मजबूरी में गेट पर खड़े होकर जाना पड़ता है। भीड़ के कारण उनकी परीक्षा छूट गई। कई लोगों को ऑफिस जाना था। वो भी समय पर नहीं पहुंच सके। मामले की जानकारी मिलते ही दानापुर रेल आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि यात्रियों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रेन को रोक दिया था। फिलहाल मामला शांत हो गया है। ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है।

You may have missed