November 21, 2025

किशनगंज में पुलिस 15 मवेशी तस्करों को पकड़ा, चेकिंग के दौरान तीन ट्रक से 104 मवेशी बरामद

किशनगंज। किशनगंज पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से 104 पशुओं को बरामद किया है। पुलिस को अवैध तस्करी की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जोकिहाट-अररिया मार्ग से आ रहे तीन ट्रकों को रोका। इन ट्रकों में क्रूरता से बांधकर रखे गए 28 गाय, 17 बछड़े, 20 भैंस और 39 पाड़े बरामद किए गए है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे इन पशुओं को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर ले जा रहे थे। जब पुलिस ने इनसे आवश्यक दस्तावेज मांगे तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। पशुओं की स्थिति से स्पष्ट था कि उनके साथ क्रूरता की गई है। पुलिस ने मामले में कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ पशु क्रूरता और तस्करी के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। इधर इस कारवाई से मवेशी तस्करो के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

You may have missed