January 30, 2026

मंगल पांडेय के बयान पर राजद का तीखा कटाक्ष: पिछले दरवाजे से सत्ता में आने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा दिये गये बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि जो लोग पिछले दरवाजे से सत्ता में आये हैं, उन्हें लालू यादव जैसे जननेता के बारे में कुछ बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। वे भूल रहे हैं कि 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने उनकी पार्टी को आईना दिखाने का काम किया था।
राजद नेता ने कहा कि यदि मंगल पांडेय अपनी जितनी उर्जा लालू यादव के खिलाफ अमर्यादित बयान देने में लगाते हैं यदि इतनी उर्जा अपने विभाग की स्थिति सुधारने में लगाते तो शायद बिहार में स्वास्थ्य विभाग की सेहत इतनी खराब नहीं होती। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों का राजनीतिक वजूद हीं नफरत, घृणा, झूठ और चालबाजी पर टिका हो उनके मुंह से प्रवचन अच्छा नहीं लगता है। भ्रष्टाचार पर सीएम और डिप्टी सीएम को सार्टिफिकेट देने के पहले मंगल पांडेय को अपने शीर्ष नेता और देश के प्रधानमंत्री द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गये उस भाषण को एक बार याद कर लेना चाहिए, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के 36 आरोप गिनाये थे।

You may have missed