November 20, 2025

सहरसा में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों का पर लगाया लापरवाही का आरोप

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिवार वालो ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और मुआवजा की मांग किया है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई जुटी है। मृतक की पहचान महिषी प्रखंड के जलई थाना क्षेत्र बघवा वार्ड 07 निवासी परमेश्वरी यादव के बेटे लाल मोहर यादव के रूप मे हुई है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक शादीशुदा व्यक्ति था। जिसको दो संतान है। मृतक के परिजन विश्वजीत कुमार ने बताया कि लाल मोहर यादव खेत निकला था। लेकिन वापस लौटने के दौरान बिजली के 440 वोल्टेज तार की चपेट मे आने से करंट से मौत हो गयी। हालांकि आसपास के लोगों ने उसे उठाकर स्थानीय नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर के जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का परिवेश किया करता था। ऐसे में परिवार वाली इस बात से चिंतित है कि आखिर अब किसके सहारे घर चलेगा। जलई थाना के ग्रामीण पुलिस चौकीदार विक्रम चौपाल ने बताया कि करंट से एक युवक की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा लाया गया है। सहरसा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा मामला संज्ञान मे आया है आवश्यक कार्रवाई जांचोपरांत की जायेगी।

You may have missed