January 30, 2026

खबरें फतुहा की : दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, निकाली गई कलश यात्रा

बच्चों के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, बाप-बेटी समेत तीन जख्मी
फतुहा। मंगलवार को शाम भिखुआ गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक गुट के बाप-बेटी समेत तीन गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से थाना लाया गया, जहां से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गांव के ही दारोगा राय व जगन राय के बच्चों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद बड़ों तक पहुंच गई और दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दारोगा राय, पुत्री कांति कुमारी व पुत्र नौलेश कुमार जख्मी हो गए। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
फतुहा। बुधवार को सुबह डुमरी गांव स्थित शिव मंदिर में होने वाली अखंड कीर्तन को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु डुमरी गांव से पैदल स्थानीय त्रिवेणी संगम पहुंची तथा कलश पात्र में गंगा जल लेकर वापस डुमरी गांव लौट गये। बताते चले कि गुरुवार से डुमरी गांव के शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। मौके पर पारसनाथ यादव, राज कुमार, मुकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed