पटना में पान दुकानदार की अपराधियों ने पीट कर ली जान, लोगों ने किया सड़क जाम
बख्तियारपुर। पटना जिला के बख्तियारपुर बाजार में मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे पान दुकानदार मुन्ना प्रसाद बरनवाल को अपराधियों ने लूट की नीयत से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, घायल अवस्था में दुकानदार को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से सुचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और एसएच 106 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वहीं प्रदर्शनस्थल पर स्थानीय विधायक रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया भी पहुंचे और प्रशासन को जमकर फटकार लगाते हुए अपराध पर लगाम लगाने की नसीहत व लोगों का विश्वास जितने की सलाह दी। इस दौरान एसएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं बख्तियारपुर पुलिस जाम छुड़ाने के लिए लोगों को समझाने-बुझाने में लगी रही। काफी समझाने के बाद स्थानीय लोग माने तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।


