पटना-ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के जेवरात की लूट,खरीदारी के बहाने पहुंचे थे अपराधी,दुकानदार को भी किया घायल

पटना/खगौल (अजित)। राजधानी पटना के खगौल में भीड़ भाड़ भरे जयराम बाज़ार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ के सोने चांदी के गहने और एक लाख नगदी रुपये लूट कर आराम से फरार हो गए। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर चार की संख्या में रहे बदमाशों ने दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। एक करोड़ की जव्वेलरी की लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। वारदात की तहकीकात करने सिटी एसपी डीएसपी भारी दल बल के साथ पहुँचे । वरीय अधिकारियों ने लुटेरों की धर पकड़ के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कई इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है। वही घायल दुकानदार का इलाज निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम जयराम बाजार के शिवम ज्वेलर्स में चार की संख्या में अपराधी ने ज्वेलर्स दुकान से पिस्टल के बल पर नगद एक लाख सहित करीब एक करोड़ का सोना चांदी का जेवरात लूट लिया है।वही दुकानदार सुजीत कुमार को पिस्टल से मारकर घायल कर दिया है।


बताया जाता है कि शिवम ज्वेलर्स में पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर आया और शादी ब्याह के लिए गोल्ड और सिल्वर की जव्वेलरी दिखाने को कहा। दुकानदार ने ग्राहक की बात को मानकर घर से चाभी मंगवाई औऱ गहने जेवरात की तिजोरियों को खोल दिखाने लगा। इतने में पहले से बाहर मौजूद तीन और बदमाश दुकान में हथियार के साथ पहुंचे औऱ दुकान का शटर गिरा दिया। दुकान में मौजूद दुकानदार सुजीत के साथ दो अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर कब्जे में करके सोने चांदी के जेवरात को बैग में भरने लगा। इस लूटपाट का जब दुकानदार ने लूटेरो का विरोध किया तो उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और बाकी स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी।अति व्यस्त भीड़-भाड़ वाले जयराम बाजार से बदमाशो ने एक करोड़ का सोना चांदी व एक लाख नगदी लूटकर आराम से निकल भागे। लूटेरो के जाने के बाद दुकान के स्टाफ ने शोर मचाया तब लोगों की भीड़ जुटी और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो वरीय अधिकारी पहुंचे । पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर सघन वाहन जांच करना शुरू कर दिया है।

You may have missed