सुशासन पर सवाल: पटना में आभूषण दुकान में स्प्रे छिड़क 10 लाख के गहने लूटे
पटना। पटना पुलिस लाख दावा कर ले, लेकिन लुटेरों को पकड़ने में पुलिस बेबश व लाचार नजर आ रही है। एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर सुशासन की कलई खोल कर रख दी है। अब लुटेरों ने राजधानी पटना से सटे खगौल की एक आभूषण दुकान में मंगलवार की शाम घटना को अंजाम दिया है। यहां लुटेरों ने दुकान से 10 लाख के आभूषण लूट लिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के खगौल में एक आभूषण दुकान ‘शिवम ज्वेलर्स’ में घुसे लुटेरों ने स्प्रे छिड़ककर लोगों को अचेत कर दिया, फिर दुकान के अंदर लूटपाट की। स्प्रे छिड़क ज्वेलरी दुकान में लूट की यह वारदात संभवत: पटना में पहली व अनोखी वारदात है।
पटना में एक पखवारे के अंदर लूट की तीन बड़ी घटनाओं के कारण पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। वहीं दूसरी ओर लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या पटना में लूट का कोई गिरोह सक्रिय हो गया है? इस बीच पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा एक बार फिर दोहराया है।


