बिहार में अपराधियों का कहर : सारण में सीएसपी संचालक की हत्या कर लूटे 5.42 लाख
छपरा। बिहार में लूटेरों की सक्रियता ने बिहार पुलिस के तमाम दावों की कलई खोल कर रख दी है। सोमवार को अपराधियों ने बिहार के सारण और जहानाबाद जिले में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सारण में जहां अपराधियों ने भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या कर 5.42 लाख रुपये लूट लिये। उधर, वहीं जहानाबाद जिले में भी अपराधियों ने गैस एजेंसी के संचालक एवं जदयू नेता से 13 लाख रुपये लूट लिये।
मिली जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र के बेदवलिया गांव में बेखौफ अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक से 5.42 लाख रुपये लूट लिया तथा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृत सीएसपी संचालक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी बुधराम राय के 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय के रूप में की गई है। कृष्णा राय सोमवार को गड़खा बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा से कैश निकासी करने गए थे। वहां उन्होंने 5.42 लाख रुपये की निकासी की। इसके बाद रायपुरा बाजार होकर रायपुरा-मढ़ौरा मुख्य पथ से बांसडीह जा रहे थे। रास्ते में भेल्दी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, बेदवलिया के समीप घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाश सीएसपी संचालक के पहुंचते ही बदमाश उनके सामने आए और उनकी बाइक रोक दी। फिर रुपये रखे बैग को छीनने लगे। इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रूपये से भरा बैग लेकर अपराधी घटनास्थल के समीप ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। बाद में एसपी हरकिशोर राय भी पहुंचे। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र पहचान कर लेने का दावा किया है।


