January 29, 2026

लूटेरों का आतंक : जदयू नेता सह गैस एजेंसी के मालिक से दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, खुली बैंक की पोल

जहानाबाद। जहानाबाद के मखदुमपुर में सोमवार को लगभग 10 बजे प्रसाद इंडियन गैस सर्विस के मालिक सह जदयू के प्रांतीय नेता गगन भूषण प्रसाद से चार की संख्या में हथियारों से लैस रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक आफ इंडिया के समीप से 13 लाख 38 हजार 870 रुपये लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। यहीं नहीं अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य तीन राउंड हवाई फायरिंग भी किया। जिससे भगदड़ मच गई। वहीं इस घटना के बाद बैंक की भी पोल खुल गई है। बैंक के पास सीसीटीवी तक नहीं लगा था। जिससे पुलिस को जांच में काफी कठियाईयां हो रही है।
प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रसाद इंडियन सर्विस के मालिक सह जदयू नेता गगन भूषण प्रसाद अपने एजेंसी से स्कॉर्पियो गाड़ी से सोमवार को लगभग 10 बजे जहानाबाद शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप संचालित बैंक आफ इंडिया में पैसा जमा करने गये थे। जैसे ही वह बैंक के सीढ़ी पर चढ़ रहे थे, तभी ब्लॉक की ओर से दो बाइक पर सवार रहे चार अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से उतर कर बैग को झपट लिया और फायरिंग करते हुए गया-पटना मार्ग से टेहटा की ओर भाग निकले। एजेंसी संचालक ने बताया कि अपराधी चार की संख्या में थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लिया। एसपी ने पीड़ित एजेंसी संचालक गगन भूषण प्रसाद एवं बैंक के अधिकारियों से घंटों पूछताछ किया एवं कई इलाकों में सघन जांच किया। इस दौरान पुलिस सड़क किनारे बने मकानों में सीसीटीवी कैमरा की तलाश करती रही, लेकिन असफलता हाथ लगी। एसपी ने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा मामले की जांच वैज्ञानिक ढंग से किया जायेगा। इधर, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गैस एजेंसी मालिक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।
बैंक की खुली पोल
बता दें शहर के नामचीन व्यवसायी सह जदयू नेता गगन भूषण प्रसाद के साथ हुई लूट के घटना के बाद बैंक की भी सुरक्षा का पोल खुलता दिख रहा है। बैंक के बाहर गेट पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। वहीं, बैंक के सुरक्षाकर्मी के सामने फायरिंग होता रहा।

You may have missed