October 28, 2025

बोकारो: पेटरवार में बस स्कार्पियो की भयानक टक्कर में दो की मौत, कई गंभीर घायल

रांची से कोलकाता जा रही शिवम बस (AC बस) की बीती रात पेटरवार थाना क्षेत्र के पोरदाग में बिपरीत दिशा से रांची जा रही स्कार्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में स्कार्पियो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं! बस स्कार्पियो को दाई ओर घसीटते हुए सड़क से लगभग बीस फीट दूरी तक ले जाने के बाद ऊपर चढ़ गई। स्कार्पियो की धज्जिया उड़ गई और उसमें दबे लोगों को जेसीबी से बाहर निकाला गया !

You may have missed