कुख्यात को दबोचने के लिए पुलिस ने पूरे गांव को घेरा, 50 हजार का ईनाम है कुख्यात मुचकुंद पर

अमृतवर्षाः राजधानी पटना से सटे विक्रम से बड़ी खबर आ रही है। जहां कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया है और छापेमारी कर रही है। कुख्यात मुचकुंड पर पचास हजार का ईनाम। जानकारी के मुताबिक पुलिस जिस कुख्यात को दबोचने के लिए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है दरअसल वह दिनदहाड़े नौबतपुर के बड़े अपराधी लूलन शर्मा को गोलियों से भून डाला था। मौके पर ही लूलन की मौत हो गयी थी। इससे पूरे इलाके में मुचकुंद का दबदबा कायम हो गया। नौबतपुर के एक दवा व्यवसायी दीपू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात में भी मुचकुंद गिरोह का नाम सामने आया। मुचकुंद को घेरने के लिए ही पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की थी। मुचकुंद का दबदबा पटना, नौबतपुर, बिहटा, विक्रम, आरा व अन्य इलाकों में भी है।
कुख्यात के पिता को भी पुलिस ने जेल भेजा है
हाल ही में कुख्यात मुचकुंद के पिता नरेंद्र सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने जेल भेजा है। नौबतपुर इलाके के चेचैल स्थित मुचकुंद के घर पर कुर्की-जब्ती के दौरान पुलिस को गोली मिली थी जिसके बाद नौबतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। दरअसल पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुचकुंद सिंह पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। नौबतपुर में एक व्यवसाई की हत्या के बाद पटना पुलिस कुख्यात को पकड़ने में नाकाम दिख रही है। कुर्की-जब्ती के माध्यम से पुलिस उस पर दबिश बना रही है कि वो सरेंडर कर दे। हालांकि कुर्की-जब्ती के बावजूद पुलिस अबतक कुख्यात मुचकुंद को पकड़ने में नाकाम रही है।

About Post Author

You may have missed