December 8, 2025

पटना में पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर

  • सदर प्रमुख के भतीजे पर आरोप…मंदिरों की लड़ाई लड़ने को जाने जाते हैं बंगाली सिंह

पटना। पटना के सबलपुर में बुधवार की देर रात पूर्व मुखिया बंगाली सिंह पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वो घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद मुखिया को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर का है, जहां सबलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बंगाली सिंह शादी समारोह में जाने के लिए अपने घर के बाहर जगदीश राय के पास बैठे हुए थे। इसी बीच मुकेश चन्द्र, बंगाली सिंह को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा फिर उसके बाद मुखिया के सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया। इससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल अवस्था मे उन्हें इलाज़ के लिए उनके समर्थकों और परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। वहीं नदी थाने की पुलिस ने बताया कि बंगाली सिंह पर हमला हुआ है। आवेदन मिलने के बाद करवाई की जाएगी। इस मामले में पीड़ित ने बताया कि नरेश चंद्र जिनकी पत्नी पटना सदर की प्रमुख हैं, उन्हीं के भतीजे मुकेश चन्द्र के द्वारा हमला किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचाया। पूर्व मुखिया ने बताया कि हमलावर मुकेश चन्द्र गालियां देते हुए कह रहा था कि निजामपुर मंदिर जमीन के मामले से तुम हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं इस घटना के बाद से समर्थक काफी गुस्से में हैं। बंगाली सिंह कई मंदिरों की जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं बंगाली सिंह पटना सदर के पूर्व उपप्रमुख रीना देवी के पति हैं और सबलपुर पंचायत से लगातार 40 वर्षों तक मुखिया भी रह चुके हैं।

You may have missed