तेजप्रताप के ऐलान के बाद महुआ रवाना हुए लालू यादव, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
- लालू के साथ विधायक मुकेश रोशन भी मौजूद…तेजप्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने का किया है ऐलान
पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही थी। वहीं गुरुवार को लालू यादव खुद महुआ के लिए रवाना हो गये। उनके साथ मुकेश रोशन भी मौजूद रहे। तेज प्रताप यादव के बयान के बाद से राजद के महुआ से सिटिंग विधायक मुकेश रोशन काफी असहज दिखे थे। लेकिन इस बीच अब लालू यादव अचानक से महुआ के लिए रवाना हो गये। लालू यादव महुआ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गये हैं। लेकिन उनका महुआ जाना ऐसे समय में हुआ जब कुछ दिन पूर्व ही तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की भावना प्रकट की थी। ऐसे में लालू परिवार की महुआ में सियासी सक्रियता अब महुआ में बढ़ गई है। महुआ में राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं। जब तेजप्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की बातें की तो उसके बाद मुकेश रोशन का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में मुकेश काफी भावुक दिख रहे थे। वे तेज प्रताप यादव के बयान से अचंभित थे तो कैमरे पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह भी कहा जाने लगा कि तेज प्रताप के बयान से उन्हें झटका लगा है। मुकेश रोशन को डर सता रहा है कि उनकी सीट अब छिन जाएगी। तेजप्रताप यादव ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत महुआ से ही की थी। वर्ष 2015 विधानसभा चुनाव में उन्होंने महुआ से पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल किए। बाद नीतीश सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। वहीं अगले चुनाव में वर्ष 2020 के दौरान तेजप्रताप यादव की सीट बदल गई। महुआ से मुकेश रोशन को मौका दिया गया और उन्होंने जीत हासिल की। अब फिर से तेजप्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने के संकेत देकर मुकेश रोशन की चिंता बढ़ा दी है। वहीं लालू यादव भी अचानक से महुआ के लिए रवाना हो गए। हालंकि उनके साथ महुआ के विधायक मुकेश रौशन भी नजर आए।