महाप्रबंधक ने किया दानापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने दानापुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दानापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के मध्य स्थित दानापुर, आरा, बक्सर, गहमर आदि रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेल कॉलोनियों आदि तथा रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, कर्व एवं प्वाइंट आदि का गहन निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया।


महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम दानापुर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने क्रू लॉबी एवं आरआरआई सहित स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा बिहटा और कुलहड़िया स्टेशनों के मध्य स्विच एक्सपैंशन ज्वाइंट तथा सोन नदी पर वृहत पुल संख्या 200/ए (अब्दुल बारी पुल/कोईलवर पुल) का गहन जांच एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक आरा स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यार्ड रिमॉडलिंग संबंधी कार्य योजना के साथ वहां पैदल उपरिगामी पुल के विस्तार, पुनरुद्धारित अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट घर, पुनरुद्धारित वीआईपी रूम सहित स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं एवं प्वाइंट एवं क्रासिंग 60/बी का निरीक्षण किया। आरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दानापुर मंडल की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने कारीसाथ और बिहिया स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 52/सी/ई, कर्व संख्या-02 एवं लघु पुल संख्या-05 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण की अगली कड़ी में महाप्रबंधक अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बक्सर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने उन्नयनीकृत वीआईपी लॉंज, रनिंग रूम, ट्रैक मशीन स्टाफ रेस्ट रूम, टीआरडी डिपो एवं इनहाउस टेज्निंग स्कूल तथा टीआरडी कॉलोनी आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा बक्सर में चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण एवं वहां वृक्षारोपण भी किया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा बाराकला हाल्ट एवं गहमर स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। गहमर स्टेशन पर महाप्रबंधक ने समपार संख्या 81/बी/टी का भी निरीक्षण किया। दानापुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दानापुर स्टेशन पर दानापुर की विधायक श्रीमती आशा सिन्हा, आरा स्टेशन पर आरा के विधायक मो. नवाज आलम तथा गहमर स्टेशन पर जमानिया के विधायक श्रीमती सुनीता सिंह ने महाप्रबंधक से भेंट कर यात्री सुविधाओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से प्रधान मुख्य इंजीनियर के.डी.रल्ह, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण अशोक कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.के.शर्मा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ एम.रवि कुमार, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक नीरज अग्रवाल, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर जे.आर. मीणा, मुख्य कारखाना इंजीनियर ए.के. मिश्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

